तेजेश चौहान तेजस
सोशल मीडिया छाने वाली गाजियाबाद की मशहूर बुलेट रानी को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद
सोशल मीडिया पर मशहूर रहने वाली गाजियाबाद की खुद को बुलेट रानी कहने वाली युवती शिवांगी डबास और पुलिस के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है। शिवांगी डबास पर आरोप है कि वह गलत दिशा से गाड़ी में आ रही थी। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि पहले शिवांगी डबास ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए। बाद में शिवांगी ने आरोप लगाया कि जब वह वीडियो बनाने लगी तो पुलिसकर्मी ने उनके मोबाइल कैमरे पर हाथ मारा। उससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वही पुलिस के मुताबिक मामले में शिवांगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
शिवांगी डबास खुद को बुलेट रानी कहती हैं और उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स भी हैं। फिलहाल मधुबन बापूधाम पुलिस ने शिवांगी के खिलाफ़ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज करते हुए शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिवांगी डबास अपने किसी साथी के साथ कार में सवार होकर विपरीत दिशा में आ रही थी।इसी दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल भी अपनी स्कूटी से जा रही थी। इस दौरान उनकी कार महिला कॉन्स्टेबल की स्कूटी से छू गई। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने शिवांगी को धमकाया।लेकिन शिवांगी पर आरोप है कि उन्होंने महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई भी की। इतना ही नहीं दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। इस दौरान किसी के द्वारा एक वीडियो बना लिया गया और वह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर महिला कॉन्स्टेबल की तरफ से थाना मधुबन बापूधाम में शिवांगी डबास के खिलाफ एक तहरीर दी।
जिसके आधार पर शिवांगी को गिरफ्तार किया गया है। शिवानी डबास अपने आप में बेहद मशहूर युवती हैं। क्योंकि उनकी तरह तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है और उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं।
शिवांगी का मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टंट बाजी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। तभी से शिवांगी को गाजियाबाद की बुलट रानी भी कहा जाता है। लेकिन अब गाजियाबाद की बुलेट रानी पुलिस की गिरफ्त में है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तरफ से एक तहरीर दी गई है।जिसके आधार पर शिवांगी डबास के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर शिवांगी डबास को गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।