स्वरोजगार से स्वावलम्बी बनेगी ग्रामीण बालिकाएं

स्वरोजगार से स्वावलम्बी बनेगी ग्रामीण बालिकाएं

स्वरोजगार से स्वावलम्बी बनेगी ग्रामीण बालिकाएं
- बडागांव में सिलाई कढाई केन्द्र का शुभारम्भ
खेकड़ा
बड़ागांव में शनिवार को निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों ने इसे ग्रामीण बालिकाओं के लिए स्वरोजगार का बेहतर विकल्प बताया।
चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में रावण उर्फ बडागांव में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ। करीब तीन दर्जन बालिकाओं ने शिविर में पंजीकरण कराकर कार्य सीखना प्रारम्भ किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि सिलाई कढाई सीखकर स्वरोजगार से बालिकाएं स्वावलम्बी बनेगी। उनका आत्मविश्वास बढेगी। परिवार की आमदनी बढेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा ने की। संचालन आकाश त्यागी ने किया। अतिथि के रूप में रमाकांत शर्मा, हर्ष शर्मा, मोनू कुमार के अलावा ग्रामीण रणवीर चौधरी, डोली शर्मा, स्वाति शर्मा, अर्चना, कामिनी, राधा, संजना, शिवानी, मोनिका, रेखा, प्रिया, रूबी, समीक्षा आदि शामिल रहे।