रटौल में भूमाफियाओं ने बेच दी शत्रु सम्पत्ति

रटौल से पाकिस्तान चले गए परिवारों की सम्पत्ति को भूमाफियाओं ने बेच डाला है। ग्रामीणों ने उक्त शत्रु सम्पत्ति के सम्बंध में जिलाधिकारी जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रटौल में भूमाफियाओं ने बेच दी शत्रु सम्पत्ति

दीपक धामा, खेकड़ा 

रटौल में भूमाफियाओं ने बेच दी शत्रु सम्पत्ति
खेकड़ा


रटौल से पाकिस्तान चले गए परिवारों की सम्पत्ति को भूमाफियाओं ने बेच डाला है। ग्रामीणों ने उक्त शत्रु सम्पत्ति के सम्बंध में जिलाधिकारी जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रटौल गांव में रियाज अहमद, बाबर खान आदि ग्रामीण शनिवार को तहसील पहुंचे। उन्होने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप को बताया कि रटौल के शेखपुरी में पाकिस्तान चले गए परिवारों की सम्पत्ति शत्रु सम्पत्ति के रूप में है। कुछ भूमाफियाओं ने उक्त जमीन से छह बीघा से अधिक को फर्जी बैनामे कर करोडों रूपयों में बेच दिया है। उक्त बैनामों की जांच कर खरीद फरोख्त को रोके जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने एसडीएम से जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।