चाकू के बल पर करोड़ों की डकैती

दो बदमाश मुँह पर कपड़े बाँध कर कमरे में घुस गये व हमे बन्धक बनाकर गर्दन पर चाकू रख दिया और बोले सारा सामान दो अन्यथा मार देगे। जिससे प्रार्थी इतना भयभीत हो गया तथा अलमारी खोल दी जिसमे से नकदी लगभग 25 लाख (पच्चीस लाख) व जेवरात (सोने व हीरे के) लगभग कीमत 80 लाख तभी खिडकी के बाहर 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति और भी दिखे जिनसे वे बार-2 बात कर रहे थे तथा चन्दन से भी बात कर रहे थे। चन्दन उन्हे सारी लोकेशन फोन पर बता रहा था।

चाकू के बल पर करोड़ों की डकैती
तेजेश चौहान, गाजियाबाद 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो बदमाश एक स्टील व्यापारी के घर के अंदर घुसे और चाकू के बल पर दंपति को बंधक बनाकर घर में रखे करीब एक करोड़ से ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी लेकर फरार हो गए। इस घटना में बड़ी बात यह है, कि बदमाशों को घर के अंदर घुसाने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में ही काम करने वाला नौकर ही था जो बदमाशों के साथ ही फरार हो गया।इसकी सूचना पीड़ित के द्वारा थाना कवि नगर पुलिस को दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।  

जानकारी के अनुसार करीब 78 वर्षीय रामदास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शांति प्रकाश का परिवार कविनगर BIOCK A NO- 101 में रहता है रामदास गुप्ता स्टील व्यापारी हैं।घर में रामदास गुप्ता अपनी पत्नी सुमित्रा गुप्ता आयु 77 वर्ष व अपने बड़े पुत्र गौरव गुप्त जिसकी दो बेटियाँ है। बड़ी पुत्री अमेरिका व छोटी पुत्री अजमेर में पढ़ती है, KA-101 में निवास करता है। पुत्रीयाँ छुट्टियों  में घर पर आयी हुई थी और पुत्र गौरव अपनी बेटियो के साथ दि० 04-01-2025 को गोआ धूमने गया है। दिनांक  7.01.2025 को घर पर प्रार्थी व उसकी पत्नि तथा नौकर चन्दन व गार्ड विष्णु पुत्र  निवासी जिला सुपोल थाना निरमल्ली गांव जरौली पक्षवाड़ी टोल विहार ही थे। शाम को करीब 8.20 PM पर जब रामदास गुप्ता पत्नि के साथ कमरे में टीवी देख रहे थे।

पीड़ित ने बताया कि  अचानक ही दो बदमाश मुँह पर कपड़े बाँध कर कमरे में घुस गये व हमे बन्धक बनाकर गर्दन पर चाकू रख दिया और बोले सारा सामान दो अन्यथा मार देगे। जिससे प्रार्थी इतना भयभीत हो गया तथा अलमारी खोल दी जिसमे से नकदी लगभग 25 लाख (पच्चीस लाख) व जेवरात (सोने व हीरे के) लगभग कीमत 80 लाख तभी खिडकी के बाहर 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति और भी दिखे जिनसे वे बार-2 बात कर रहे थे तथा चन्दन से भी बात कर रहे थे। चन्दन उन्हे सारी लोकेशन फोन पर बता रहा था। जिससे हमे पता चला कि जिससे वह बात कर रहे हैं वह हमारा नौकर चन्दन है और इन दोनो के अलावा 3 से 4 अन्य लोग भी हैं । उन्होंने बताया कि  हमे कमरे मे बन्द करके भाग गये। 
रामदास गुप्ता का कहना है कि जब वह हमे विश्वास हो गया कि बदमाश चले गये हैं। तब हम बाहर निकले तो पता चला कि उन्होने गार्ड विष्णु को चन्दन के कमरे में बांध कर बन्द कर रखा था। रामदास गुप्ता का कहना है कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित किया उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी जान का खतरा बरकरार बना हुआ है।
  एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्टील व्यापारी रामदास गुप्ता के द्वारा इस घटना की सूचना प्राप्त हुई और उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीम का गठन किया गया है। उम्मीद है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।