कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग कोई जनहानि तो नहीं लेकिन सारा सामान जलकर हुआ राख
तेजेश चौहान तेजस,
गाजियाबाद:-
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के थाना नंदग्म क्षेत्र के सिहानी गांव में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब वहां स्थित एक पुराने कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि शुरुआती दौर में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और तेज लपट के साथ पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब 3 फायर टेंडर की मदद से समय रहते ही आग पर काबू पा लिया और आग को आसपास के इलाके में फैलने से रोक लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी गांव की नई बस्ती क्षेत्र में कुछ झुग्गियां पड़ी हुई है। इन्ही के बीच में एक पुराने कपड़े का गोदाम भी है। जहां पर पुराने कपड़े लाकर उन्हें कई कार्यों के लिए आगे भेजा जाता है। इस गोदाम में अचानक ही आग लग गई। इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो लोग मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने गोदाम के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि समय रहते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आसपास की झुग्गियों को खाली कराते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन गोदाम में रखा सभी पुराना कपड़ा जलकर राख हो चुका है। गोदाम के मालिक मुजम्मिल का कहना है। कि वह गोदाम को बंद कर अपना सामान लेने गया था। अचानक की उसे सूचना मिली कि उसके कपड़े की गोदाम में आग लग गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग की टीम को कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने आसपास की झुग्गियों को खाली कराते हुए आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई।लेकिन वहां पर रखा कपड़ा जलकर राख हो चुका है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।