बड़ी संख्या में बदमाशों को पाताल लोक पहुंचाने वाली तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी अब फिल्मी पर्दे पर भी देंगीं दिखाई

उत्तर प्रदेश पुलिस की तेजतर्रार महिला अधिकारी पुलिस अधिकारी ने बड़ी संख्या में मुठभेड़ के बाद बदमाशों को ढेर किया और बड़ी संख्या में गिरफ्तार भी किया ।उनके ऊपर आरोप भी लगे।लेकिन तमाम आरोपों का सामना करते हुए वह आगे बढ़ती चली गयीं। फिलहाल यह तेजतर्रार महिला लक्ष्मी चौहान आगरा में सीबीसीआईडी में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात हैं। अब उन्होंने अपने जीवन पर आधारित एक बायोग्राफी फिल्म को भी सहमति दे दी है।यानी उनके जीवन की शुरुआत से अभी तक के सफर के बारे में इस मूवी में सब कुछ पर्दे पर दिखाया जाएगा।

बड़ी संख्या में बदमाशों को पाताल लोक पहुंचाने वाली तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी अब फिल्मी पर्दे पर भी देंगीं दिखाई
तेजेश चौहान तेजस
यूपी पुलिस की तेजतर्रार महिला अधिकारी माने जाने वाली लक्ष्मी चौहान ने शुरुआती दौर में तमाम बड़े बदमाशों को ढेर किया और बड़ी संख्या में बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।उन पर तमाम तरह के आरोप भी लगे।जिसके कारण तेजतर्रार महिला अधिकारी को जेल के पीछे भी रहना पड़ा।जेल से आने के बाद वह मिसेज इंडिया भी बनीं और बहाल होने के बाद उनकी प्रमोशन हुई फिलहाल वह सीबीसीआईडी आगरा में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात है और अब उनकी बायोग्राफी एक फिल्म आ रही है।जिसमें लक्ष्मी चौहान के बचपन से लेकर अब तक के तमाम सफर के बारे में दिखाया जाएगा।

लक्ष्मी चौहान ने बताया कि उनके पिता एडिशनल एसपी पद से रिटायर हुए हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हैं। इनके अलावा इनकी तीन बहन और एक भाई भी है। पिता को देखते हुए उनकी बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करने की इच्छा थी। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से m.A. की पढ़ाई करने के बाद 1997 में वह सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हो गयीं और उनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ हुई। उनके अब तक के सफर में तमाम जगह उनकी पोस्टिंग रही। इस दौरान तमाम अच्छे बुरे अनुभव भी उन्होंने महसूस किए। लेकिन पूरी निष्ठा के साथ उन्होंने पुलिस की नौकरी को बखूबी ढंग से किया, 2006 में वह इंदिरापुरम कि थानाध्यक्ष बनी उस दौरान कई बड़े बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया और उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिली।

लक्ष्मी चौहान ने बताया कि एक महिला के लिए बड़े बदमाशों के साथ मुठभेड़ करना बहुत कठिन सफर रहा।लेकिन वह पूरे हौंसले के साथ पुलिस की नौकरी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में उनके ऊपर कई आरोप भी लगे।लेकिन वह गलत नहीं थीं। इसलिए वह पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती चली गयीं और हर मुश्किल का सामना भी किया।

उन्होंने कहा कि कुछ नया करने की जिज्ञासा उनके अंदर उनके पिता से मिली है और उन्होंने इसे बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि विभाग से स्वीकृति लेने के बाद मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट किया था। जिसमें एक क्वीन ऑफ इंडिया का अवार्ड जीता। उसके बाद 2022 के फैशन शो की भी विनर रहीं इनके जीवन में कुछ ऐसे लोग भी आए हैं जिनसे उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। कई ऐसे भी लोग मिले हैं जिन्होंने अभी तक उनका हौसला अफजाई करते रहे हैं।

लक्ष्मी चौहान का कहना है कि अब उन्होंने अपने ऊपर बायोग्राफी मूवी बनाने की सहमति दी है उनका कहना है कि इस मूवी में उनके बचपन से लेकर और अभी तक के सफर के बारे में विस्तार से दिखाया जाएगा। यानी जो पर्दे के पीछे के उतार-चढ़ाव वाले अनुभव रहे। उन्हें अब पर्दे पर देखा जा सकेगा।साथ ही महिलाओं और युवा पीढ़ी के लिए भी यह फिल्म प्रेरणादायक साबित होगी। इस फिल्म में मुंबई के कलाकारों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के कलाकारों की भी भूमिका रहेगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।