प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिडेक्स ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के आर्थिक विकास को लगेंगे पंख

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने रैपिडेक्स ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के आर्थिक विकास को लगेंगे पंख

तेजेश चौहान, तेजस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन की सौगात दी है. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11:30 बजे पहले रैपिडेक्स रेल को हरी झंडी दिखाई. इस  मौके पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और पार्टी के तमाम नेता भी  मौजूद रहे. उधर सुरक्षा की दृष्टि से भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए.चप्पे चप्पे  पर जवानों की तैनाती रही.

रैपिडेक्स ट्रेन  सबसे हाई स्पीड की रेल मानी जाती है और  इस ट्रेन का संचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. हालांकि इस ट्रेन का नाम बदलकर अब "नमो भारत" कर दिया गया है. नमो भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद इलाके में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री साधारण व्यक्ति की तरह पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे और खुद ही उन्होंने भी इस ट्रेन का पहला टिकट खरीदा और सफर किया प्रधानमंत्री के सफर के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के गवर्नर भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ हाई स्पीड ट्रेन में से यह एक ट्रेन है.इस हाई स्पीड ट्रेन को पूरे आधुनिक तरीके से  लग्जरी बनाया गया है.बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन में हर इंसान सफर कर सकेगा. पहले चरण में नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद कॉरिडोर का हिस्सा बना है. यह पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर की यात्रा महज 15 मिनट में पूरी होगी. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति को बड़ा लाभ होगा. यानी सामाजिक आर्थिक विकास की गतिविधि निश्चित रूप से तेज होगी. इस ट्रेन के संचालन के बाद सड़कों पर वाहनों की भीड़ भी कम होगी.अभी शुरुआती दौर में ट्रेन का किराया ₹20 से शुरू होकर अधिकतम ₹100 रखा गया है. 

 गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पहुंचने का आमंत्रण दिया सुनील शर्मा ने कहा कि इस जनसभा में आने के लिए किसी को भी कोई पास की जरूरत नहीं रही. 

 नमो भारत ट्रेन के प्रथम चरण के संचालक पर गाजियाबाद और आसपास के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है. कि गाजियाबाद को वास्तव में एक बड़ी सौगात मिली है महज इस ट्रेन के चलने से लोगों के रोजगार पर भी बड़ा असर पड़ेगा जिससे आर्थिक स्थिति में निश्चित तौर पर सुधार होगा.