तेजेश चौहान तेजस---/
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ विजयनगर जोन, योगाभ्यास के बाद वृक्षारोपण भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गाजियाबाद में भी लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य लोग भी योग करते हुए नजर आए। इसी कड़ी में गाजियाबाद नगर निगम के विजय नगर जोन में भी योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। विजयनगर जोन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया। इस अवसर पर जोन के सभी अधिकारियों ने मौजूद लोगों को योग का महत्व बताया और सभी ने योग का महत्व समझते हुए अपने जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प भी लिया। साथ ही जोन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने योगाभ्यास के बाद कई पार्कों और सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी किया।
योगाभ्यास के बाद सभी लोगो ने पर्यावरण को सुंदर बनाने हेतु जगह जगह पौधे भी लगाये। इस मौके पर अपर आयुक्त, अरुण कुमार यादव, विजयगर के जोनल प्रभारी रामबली पाल, सफाई एवं खाद्य विभाग निरीक्षक नरेश कुमार जलकल विभाग के जे. ई. अजय कुमार व कार्यवाहक सुपरवाइजर सत्यवीर सिंह, सुपरवाइजर रोहताश पाल, विनोद कुमार,कालूराम,जाखिर आदि के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।