जिला कारागार में आजादी अमृत महोत्सव के तहत 9 से 15अगस्त तक मनाया जाएगा
*जिला कारागार में आजादी अमृत महोत्सव के तहत 9 से 15अगस्त तक मनाया जाएगा*
बुलंदशहर
शासन एवं कारागार मुख्यालय के आदेशानुपालन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश की थीम के अन्तर्गत 9 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त तक मनाये जा रहे साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम दिवस पर 9 अगस्त को जिला कारागार बुलन्दशहर के मुख्य द्वार के बाहर स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर कारागार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर पूर्ण आत्मीयता के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश को अधिक उन्नत एवं समृद्धशाली बनाये जाने के लिए सभी कार्मिकों के द्वारा शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर शहीद स्मारक एवं कारागार को फूलों, तिरंगा गुब्बारों एवं तिरंगा झंडी से सजाया गया।