तेजेश चौहान तेजस------
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना कवि नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोहा चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया हुआ लोहा और चोरी करने में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप गाड़ी के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो यह गैंग पिछले काफी समय से गाजियाबाद में सक्रियता और मौका पाते ही फैक्ट्रियों से लोहा चोरी कर लिया करता था। इस बार भी इस गैंग ने थाना कवि नगर के इंडस्ट्रियल एरिया से लोहा चोरी किया। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना कवि नगर पुलिस को शिकायत मिल रही थी। कि इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों से लगातार लोहा चोरी हो रहा है। इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर थाना मसूरी के डबारसी आयशा मस्जिद के पास से चोरी के लोहे से भरी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के सदस्य आमिर, शाहिद, सरफराज, असद और अभिषेव नाम के शाकिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पांचों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह लोग अक्सर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों से लोहा चोरी कर लिया करते थे और जो लोहा बोलेरो पिकअप में भरा हुआ है। यह लोहा भी कवि नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री से ही चोरी किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग इस गोरखधंधे में पिछले काफी समय से लिप्त थे और हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे। लेकिन इस बार सभी नगर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा है।