इनपुट:--चंद्रांशु त्यागो
रिपोर्ट :--तेजेश चौहान, तेजस
नेशनल हाईवे 9 पर पशुओं के अवशेष से भरे तीन ट्रक पकड़े ,पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर शुक्रवार पशुओं के अवशेष से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा गया। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगाते हुए इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और तीनो ट्रकों को कब्जे में लेते हुए उनके ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके साथ बैठे लोग फरार हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कर जाम खुलवाया गया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि 03 कैंटर ट्रक से अवशेष पशु मांस बरामद होने के सम्बन्ध मे थाना क्रासिंग रिपब्लिक पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
तीनों ट्रकों के ड्राइवरों को पूछताछ के लिए थाना क्रासिंग रिपब्लिक पर लाया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने यह अवशेष ठाकुरद्वारा मुरादाबाद तथा जनपद हापुड से लोड किये थे। जिनको वह गाजीपुर मंडी लेकर जा रहे थे । डाक्टरो की टीम द्वारा लैब परीक्षण हेतु सेम्पल भेजे जा रहे है।आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।