दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान तेजस
थाना सिहानी गेट के नेहरू नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने वालेचार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सिहानी गेट इलाके के नेहरू नगर में 7 अक्टूबर को एक कारोबारी कर मकान में महिला व उसकी बेटी को बंधक बनाकर लूट करने वाले 4 शातिर अपराधीयों को थाना सिहानी गेट व थाना कविनगर में हुई   पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना पिहानी गेट पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दिन और रात में डकैती डालने वाला एक गैंग इलाके में बेहद सक्रिय है। इस गैंग के कुछ सदस्य एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।इसी दौरान तीन बाइक पर छह संदिग्ध व्यक्ति आते हुए नजर आए जिन्हें रोकने का इशारा किया गया।लेकिन उन्होंने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पार्टी की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मामचंद निवासी डेरी मच्छ , थाना   बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर.और अमित भड़ाना उर्फ सोनू पुत्र धनपाल निवासी काजीपुर, थाना खरखोदा ,मेरठ हाल निवासी मखियारी , थाना नई मंडी, मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। जबकि दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति मौके से फरार हुए।

उधर कवि नगर पुलिस की तरफ से भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान दो बाइक पर चार सवार युवक पुलिस वाले दिखाई दिए तो उन्होंने भी पीछा करना शुरू किया। लेकिन उन्होंने यहां भी पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। उधर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक पर सवार दो लोगों को गोली लगी गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान फिरोज पुत्र इकबाल निवासी 145/2 इमली रोड, महिग्रंन, रूड़की  और सौगंध पुत्र राम अवतार निवासी फतेह नगला , थाना बिल्सी , बदायूं के रूप में हुई। जबकि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहे।

फिलहाल उनकी भी तलाश की जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि 7 अक्टूबर को दिन दहाड़े एक कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए उनकी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर इन्हीं बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।