नगर निगम की लापरवाही के कारण प्रताप विहार की सड़कों पर फैला पानी लोगों का निकलना हुआ दुश्वार

नगर निगम की लापरवाही के कारण प्रताप विहार की सड़कों पर फैला  पानी लोगों का निकलना हुआ  दुश्वार
नगर निगम की लापरवाही के कारण प्रताप विहार हुआ पानी पानी

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड 51 प्रताप विहार सेक्टर 11 जी ब्लॉक में सर्विस रोड पर नाले की सफाई ना होने के कारण नाले का पानी सड़क पर भर गया। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं सड़क गड्ढों में तब्दील हुई पड़ी है।

जिससे कई वाहन तथा ई रिक्शा पलट गई कुछ लोगों को चोट भी आई हैं। पिछले 3 दिनों से नाले की सफाई ना होने से नाले का गंदा बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है ।नाले के सामने एचआईजी डूप्लेकश में रहने लोगों का गंदगी के कारण परेशान है।पूर्व पार्षद देवी सिंह नागर ने निगम अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों ने  मेयर, नगर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी से शीघ्र से शीघ्र नाले की सफाई कराने की मांग की है। आश्चर्य की बात यह है कि क्षेत्रीय पार्षद भी शायद गहरी नींद में सोए हैं क्योंकि चारों तरफ फैली गंदगी हम बार इस बात की चीख चीखकर खुद ही गवाही दे रहा है।