रिटायर्ड दरोगा के बॉडी बिल्डर बेटे की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

रिटायर्ड दरोगा के बॉडी बिल्डर बेटे की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे के सामने पार्किंग के विवाद के दौरान दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के करीब 35 वर्षीय बॉडी बिल्डर के सिर पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है।जिस गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।पुलिस उस गाड़ी को बरामद करने पहुंची तो आरोपी ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीन कर पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। उधर पुलिस की तरफ से भी हुई जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे धर दबोचा गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत बिहारी ढाबे के सामने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा कंवरपाल के करीब 35 वर्षीय बॉडीबिल्डर बेटे अरुण उर्फ वरुण के साथ कुछ लोगों का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।इस दौरान कुछ लोगों ने वरुण के सिर पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की पहचान चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी ग्राम राजपुर के रूप में हुई तो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का विशेष गठन किया गया था।

एसपी सिटी ने बताया कि देर रात थाना साहिबाबाद इलाके की करण गेट पुलिस चौकी के पास पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित को गिरफ्तार कर लिया और उससे उसके अन्य साथियों एवं उस गाड़ी के बारे में भी जानकारी की गई जिस गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।आरोपी पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए उस गाड़ी को बरामद कराने के लिए अपने गांव पहुंचा।जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया तो इसी दौरान आरोपी गाड़ी बरामद करने गए सुभाष दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीन कर पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने लगा।उधर आत्मरक्षा के उद्देश्य से पुलिस की तरफ से भी चलाई गई गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके ऊपर अन्य थानों में भी पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं।

 
उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके कब्जे से दरोगा से छीनी हुई सर्विस रिवाल्वर और वह मारुति सेलेरियो कार भी बरामद कर ली है।जिस कार की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।पुलिस अभी उसके अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।