दिवंगत गार्ड के बच्चों की मदद के लिए पहुंचे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं निवासी ,विद्यालय की फीस जमा की तथा पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस भी दिलवाईं

नेकी करने की नीयत हो तो इंसान लंबी दूरियों को भी आसानी से तय कर लेता है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को उस समय देखने को मिला जब गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए ने सोसायटी में तैनाती के दौरान काल के गाल में समाए  सिक्युरिटी गार्ड की उसके घर जाकर मदद की।

दिवंगत गार्ड के बच्चों की मदद के लिए पहुंचे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं निवासी ,विद्यालय की फीस जमा की तथा पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस भी दिलवाईं

तेजस न्यूज संवाददाता

दिवंगत गार्ड के बच्चों की मदद के लिए पहुंचे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं निवासी

-विद्यालय की फीस जमा की तथा पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस भी दिलवाईं

- गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में सुरक्षाकर्मी मुख्तार की डेंगू के कारण हो गई थी मौत
गाजियाबाद। नेकी करने की नीयत हो तो इंसान लंबी दूरियों को भी आसानी से तय कर लेता है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को उस समय देखने को मिला जब गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए ने सोसायटी में तैनाती के दौरान काल के गाल में समाए  सिक्युरिटी गार्ड की उसके घर जाकर मदद की। यह तीसरा अवसर है जब आरडब्ल्यूए ने गार्ड के घर पहुंचकर उसके बेसहारा परिवार की मदद की है। 
   बता दें कि मुख्तार चौधरी नामक गार्ड गुलमोहर एन्क्लेव में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ही मुख्तार डेंगू की चपेट में आ गया और उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुख्तार के इस दुनिया से जाने के कारण उसके परिवार के सामने को खड़ा हुआ वो था आर्थिक संकट, जिसके बारे में विचार करते हुए आरडब्ल्यूए ने सोसायटी के लोगों की मदद से मुख्तार के परिवार को सहायता राशि सौंपी थीं। वहीं सोमवार को फिर से आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी,  कोषाध्यक्ष एके जैन, जज ए बी सिंह  गौरव बंसल दिनेश यादव फिर से दिवंगत गार्ड के घर पहुंचे और उसके दो बच्चों की  इस वर्ष  की फीस विद्यालय में जमा करवाई। इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि मुख्तार गुलमोहर के परिवार जैसा था। उसके बड़े बेटे पुष्पेंद्र व छोटे बेटे सत्येंद्र की इस  वर्ष की फीस जमा कराई गई। इसीलिए अपने साथियों के सहयोग से दोनों बच्चों की फीस जमा करवाकर पुस्तकें एवं स्कूली ड्रेस दिलवाई गई है और पुष्पेंद्र का कक्षा 9 व सत्येंद्र का कक्षा 8 में प्रवेश भी करवाया गया है  संजय यादव एकेडमी के डायरेक्टर विनोद यादव एवं प्रधानाचार्य आयुषी शर्मा से परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में वार्ता भी की गई। डायरेक्टर विनोद यादव ने कहा कि परिवार की विषम परिस्थितियाँ समझते हुए दोनों बच्चों की फीस में भी छूट की गई है।