शुक्रवार की नमाज को लेकर गाजियाबाद पुलिस गम्भीर, एसएसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शुक्रवार की नमाज को लेकर गाजियाबाद पुलिस  गम्भीर, एसएसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
तेजेश चौहान तेजस-----
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी ने आगामी शुक्रवार को होने वाली नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी द्वारा शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर सभी थानाध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ एक विशेष बैठक की। एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में मौजूद रहे साथ ही धार्मिक गुरु, मौलवी, पुजारी आदि  प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बातचीत करने,QRT को सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रखा जाए। इसके अलावा सभी ड्यूटी पॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल / पुलिस  पिकेट की व्यवस्था की जाए।

एसएसपी ने कहा कि खासतर से संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक गश्त और फ्लैग मार्च कर नागरिको से संवाद बनाये रखने, फायर ब्रिगेड /वज्र वाहन/वाटर कैनन/आंसू गैस आदि के दस्ते तैनात करने, नफरती व भ्रामक संदेशों व सभी सांप्रदायिक व्यक्तियों /आंदोलनकारियों पर कड़ी निगरानी व असामजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखी जाए। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में जो लोग माहौल खराब करने का प्रयास करें तो ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपट ते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।