बीटेक की छात्रा की मौत के मामले में खुले ऐसे कई राज जिसके कारण छात्रा को आत्महत्या करने को होना पड़ा मजबूर

बीटेक की छात्रा की मौत के मामले में खुले ऐसे कई राज जिसके कारण छात्रा को आत्महत्या करने को होना पड़ा मजबूर

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की हाई राइज इमारत वाली सोसाइटी में 1 नवंबर को बीटेक की पढ़ाई कर रही साक्षी नाम की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू की। लेकिन अब जो तथ्य सामने आ रहे हैं। वह बेहद चौंकाने वाले हैं। अभी तक पुलिस की जांच में पता चला है।कि कोई शख्स उसको ब्लैकमेल कर रहा था और अब तक करीब ₹1,75,000 छात्रा से वसूल भी कर चुका था। लेकिन छात्रा को किस लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था और ब्लैकमेल कौन कर रहा था। इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। उधर छात्रा के पिता ने खुदकुशी की है। जाने के लिए उकसाने का मामला थाने में दर्ज कराया है।

आपको बताते चलें कि थाना विजय नगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में स्थित हाई राइज इमारत वाली गौर ग्लोबल विलेज हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 20 वर्षीय साक्षी नाम की छात्रा जोकि ABES (आईटी) इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की दूसरे साल की पढ़ाई कर रही थी, 1 नवंबर की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वीं मंजिल से नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त साक्षी के माता-पिता सो रहे थे और उसके भाई बहन लैपटॉप पर ऑफिस का वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।जैसे ही यह दर्दनाक हादसा हुआ तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कई एंगल पर जांच शुरू कर दी गई।
उधर साक्षी के पिता राजू केलपिया का कहना है कि इस हादसे के बाद जहां पुलिस जांच में जुटी हुई थी। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भी कई पहलुओं पर जानकारी करनी शुरू की।अपना मोबाइल देखा तो खाते से कुछ रकम निकलने के मैसेज पढ़े हुए थे।साक्षी की मौत की खबर सुनकर उसके सहपाठी घर पर शोक सांत्वना के लिए आए तो सहपाठियों ने ही बताया कि साक्षी ने 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को यूपीआई के जरिए कुछ छात्रों से पैसे मांगे थे।सहपाठियों ने जैसे ही यह बताया तो वह बैंक पहुंचे और उन्होंने साक्षी और राजू केलपिया के बैंक की डिटेल निकलवाई। जिसमें पता चला कि दोनों खातों से पिछले कुछ दिनों के अंदर ही ₹1,75,000 निकाले गए हैं। जिसके बाद साक्षी के पिता काश ट्रक और गहराता चला गया और उन्हें लगाकर निश्चित तौर पर उनकी बेटी को कोई ब्लैकमेल कर रहा था।जिसके कारण वह लगातार उसको पेमेंट कर रही थ। उधर साक्षी के मोबाइल की डिटेल पुलिस खंगालने में जुटी हुई थी और फॉरेंसिक लैब से भी जांच की जा रही थी।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल केस को रजिस्टर्ड किया गया है। मोबाइल डिटेल और बैंक खातों की गहनता से जांच की जा रही है। उधर लड़की के साथियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है। जोभी तथ्य सामने आएंगे।उसके आधार पर ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में जिस तरह के बिंदु सामने आ रहे हैंम निश्चित तौर पर यह प्रतीत हो रहा है। कि कहीं ना कहीं साक्षी को ब्लैकमेल किया गया।