तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में एक निर्भया कांड जैसा सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया । जब सड़क के किनारे बोरी में बंद बेसुध हालत में पड़ी एक महिला की पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लहूलुहान हालत में बेसुध महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की जानकारी में पता चला कि यह महिला नंद नगरी दिल्ली की रहने वाली है और गाजियाबाद के थाना नंदग्राम की बॉम्बे कॉलोनी में रह रहे अपने भाई के जन्मदिन में आई थी। जब उनके भाई ने उन्हें छोड़ा तो इसी दौरान उसे कुछ लोग ज़बरन गाड़ी में उठा ले गए और 5 लोगों ने 2 दिन तक गैंगरेप किया। इतना ही नहीं दरिंदों ने उसके गुप्तांगों में रॉड भी घुसाई। जिस वक्त महिला अस्पताल पर पहुंची उसके गुप्तांग में लोहे की रॉड मौजूद थी। फिलहाल की हालत नाजुक होने के कारण उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां पर पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उधर इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के एसएसपी को भी नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को अलग सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत सड़क के किनारे आश्रम रोड पर बेसुध हालत में एक महिला पड़ी हुई है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि जब महिला को अस्पताल पहुंचाया गया तो उस वक्त भी महिला के गुप्तांग में लोहे की रॉड मौजूद थी। लेकिन उसके बाद भी महिला ने अपना उपचार जिला में निजी अस्पताल में कराने से इनकार कर दिया उसके बाद उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया लेकिन उसके बाद भी महिला ने दिल्ली में स्थित अपनी जानकारी वाले अस्पताल में ही उपचार की बात कही। फिलहाल महीने का दिल्ली उपचार जारी है। इसकी जानकारी महिला के भाई को मिली तो भाई थाना नंद ग्राम ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता के भाई के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 4 लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी गई।

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को 112 नम्बर पर 18 अक्टूबर को सुबह करीब 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि आश्रम रोड पर एक महिला बेसुध हालत में पड़ी हुई है।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध हालत में पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। उधर महिला के भाई के द्वारा थाने में तहरीर दी गई। उन्होंने बताया की गहन जांच के बाद पता चला कि उन्हें ले जाने वाले दो लोग थे।लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि 5 लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों को वह पहले से ही जानती हैं। उनके साथ जो प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। वह अभी कोर्ट में भी वाद चल रहा है। फिलहाल महिला का दिल्ली में उपचार जारी है।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनमें से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस पूरे मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि इस महिला के साथ जिन दरिंदों ने लगातार पांच दिन तक गैंगरेप कर ऐसा घिनौना कार्य किया है इन आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाए।