तेजेध चौहान, तेजस

हाल में ही हार्ड अटैक से मौत होने वाले लोगों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है।जिसके चलते गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक करीब 30 वर्षीय युवक की होली के जश्न के दौरान डीजे पर नाचते वक्त हार्टअटैक आने से मौत हो गई।जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मोदीनगर की लक्ष्मी नगर फफराना बस्ती ग्रीनलैंड स्कूल के पास करीब 30 वर्षीय विनीत नाम का एक युवक जोकि पेशे से फोटोग्राफर था। होली के दौरान अपने मोहल्ले में ही कुछ युवकों ने मिलकर एक दीजिए लगाया हुआ था और वह डीजे पर डांस कर रहा था।डांस करते हुए अचानक ही युवक जमीन पर गिर गया। तो आनन-फानन में विनीत को अस्पताल ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से युवक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
विनीत की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। जैसे ही विनीत की मौत की खबर इलाके के लोगों को मिली तो इलाके में सन्नाटा पसर गया। उधर युवक के घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है यह मामला गाजियाबाद जिले में कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी कई युवकों की अचानक हार्ड अटैक आने से मौत हो चुकी है।