तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद की थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ₹15000 के साथ इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोनी के एसीपी ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो उसने बाइक को भगाना शुरू कर दिया। उधर पुलिस ने दी उसकी चारों तरफ से घेराबंदी की। अचानक ही इस संदिग्ध व्यक्ति ने अपनी बाइक को खानपुर जपती गांव की तरफ मोड़ दिया और डिवाइडर से टकराकर उसकी बाइक गिर गई। जिसके बाद उसने पुलिस की तरफ फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।जिसकी पहचान निबंध क्षेत्र के रहने वाले शातिर बदमाश वारिस उर्फ गोलू के रूप में हुई। गहन जांच के बाद पता चला कि यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और ₹15000 का इसके ऊपर इनाम भी घोषित है। फिलहाल यह गैंगस्टर में वांछित चल रहा था और पुलिस को इसकी तलाश थी अभी इसका अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।