तेजस न्यूज़:- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

तेजस न्यूज़:- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान ,तेजस

गाजियाबाद कि थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने वसुंधरा सेक्टर5 में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से कौशांबी थाना क्षेत्र और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में की गई लूट के ₹37,000 और एक चोरी की अपाचे बाइक भी बरामद की है। पुलिस की मानें तो यह पिछले काफी समय से कौशांबी थाना क्षेत्र और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे और इस बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे।लेकिन इस बार इंदिरापुरम पुलिस ने धर दबोचा है। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान अपाचे बाइक पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। जिन्हें रोक कर चेक किया गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया जिसके बाद पता चला कि उनके पास जो अपाचे बाइक है वह चोरी की है। जब इन से गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि एक का नाम नकीब है जोकि बिहार का रहने वाला है। जबकि दूसरे का नाम राहुल है वह बिजनौर का रहने वाला है। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह लोग आपस में दोस्त हैं और पिछले काफी समय से कौशांबी में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट एवं चैन स्नैचग की वारदात को अंजाम दिया करते थे। हाल में ही उन्होंने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 और कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 लूट की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक चोरी की अपाचे बाइक और लूटी हुई ₹37000 की नकदी भी बरामद की गई है। 

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि अपाचे बाइक करीब 1 साल पहले दिल्ली से चोरी की थी और इसी बाइक के माध्यम से ही यह इस इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि चैन स्नैचिंग करने के बाद यह लोग ज्वेलरी को खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक सुनार को बेचा करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए सुनार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।फिलहाल सुनार फरार है जिसकी तलाश जारी है।उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।