देखते ही देखते 3 मंजिला मकान हुआ मलबे में तब्दील ,बराबर में खोदा जा रहा था बेसमेंट

देखते ही देखते 3 मंजिला मकान हुआ मलबे में तब्दील ,बराबर में खोदा जा रहा था बेसमेंट
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद:-

-थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत शालीमार सिटी में बिल्डर बेसमेंट की कर रहा था खुदाई। इसी दौरान वहां स्थित तीन मंजिला मकान हुआ चंद मिनटों में जमींदोज


दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत शालीमार सिटी में एक बिल्डर के द्वारा बेसमेंट की खुदाई करते वक्त शालीमार सिटी से सटे गरिमा गार्डन कॉलोनी का एक तीन मंजिला मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया।गनीमत रही कि जिस वक्त यह तीन मंजिला मकान भरभरा कर नीचे आ गिरा। उस समय घर में रह रहे सभी छह लोग घर के बाहर निकल आए।

वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इतना ही नहीं इस मकान के गिरने के बाद उस इलाके के साथ मकानों में भी दरार आ गई है। फिलहाल बिल्डर के द्वारा पीड़ित परिवार की तरफ से थाना टीला मोड़ में तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शालीमार सिटी कॉलोनी परिसर में एक नया प्रोजेक्ट बनाने के लिए बिल्डर की तरफ से बेसमेंट की खुदाई की जा रही है।यह बेसमेंट 15 फीट गहरा खोदा जा चुका है। खुदाई वाला स्थान गरिमा गार्डन से सटा हुआ है।बुधवार को अचानक ही वहां स्थित शकील सैफी के 3 मंजिला मकान में दरार दिखाई दी।उस वक्त घर के अंदर शकील सैफी उनकी पत्नी व दो बच्चे और उनके दो मेहमान भी मौजूद थे। जब दरार बढ़ने लगी तो उन्हें लगा कि मकान गिर सकता है।

जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में अपना कीमती सामान निकालना शुरू कर दिया और सभी लोग घर के बाहर निकल आए जैसे ही घर के बाहर निकले तो महज 3 मिनट बाद ही मकान भरभरा कर नीचे आ गिरा। इतना ही नहीं इसके आसपास के 7 अन्य मकानों में भी दरार आ गई। जैसे ही यह जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

 थाना टीलामोड़ के थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हालांकि इस पूरे मामले में शालीमार सिटी के डायरेक्टर विजय रावत का कहना है। कि उन्हें इस मकान के गिरने की जानकारी मिली है। यह मकान बिना पिलर के बना हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार को इससे अच्छा और मजबूत मकान बनाकर दूंगा। जिन मकानों में दरार आई है उन मकानों के लोग भी अपने मकानों से बाहर रह रहे हैं उन्हें भी डर है कि कहीं उनका मकान भी नीचे ना आ गिरे।