तेजस न्यूज संवाददाता
लखनऊ महानगर स्थित पीएसी कानपुर में पीएसी का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी की स्थापना को 74 वर्ष पूरे होने पर सभी जवानों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
साथ ही उन्होंने कहां की पीएसी ने हमेशा से ही कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में बड़ी भूमिका अदा की है और आज 14 वर्ष पीएसी की स्थापना को पूरे हो चुके हैं। अभी तक का कार्यकाल पीएसी का बेहद सराहनीय रहा है।
पीएसी के स्थापना दिवस पर जवानों ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये।जिनकी मुख्यमंत्री द्वारा जमकर सराहना की गई।