ध्वनि प्रदूषण कर रही बुलेट का ₹24000 के चालान के बाद 214 अन्य बुलेट और वाहनों के चालान काटे गए

ध्वनि प्रदूषण कर रही बुलेट का ₹24000 के चालान के बाद 214 अन्य बुलेट और वाहनों के चालान काटे गए
तेजेश चौहान,तेजस

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की तरफ से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भी यातायात पुलिस की तरफ से एक ऑपरेशन साइलेंस अभियान चलाया गया। जिसके तहत मोडिफाई साइलेंसर ,प्रेशर हॉर्न लगे 214 वाहनों के चालान काटे गए हैं। गाजियाबाद यातायात पुलिस की तरफ से ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।वर्ष 2022 मे कुल 4387 वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा इस साल भी जनवरी से अभी तक 475 वाहनों के चालन किए जा चुके हैं।

"तेजस न्यूज की खबर का हुआ असर"
आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले में रविवार को थाना विजयनगर इलाके में एक युवक ने बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मोडिफाइड कराकर पटाखे बाजी की यह खबर "तेजस न्यूज़" की तरफ से प्रमुखता से प्रकाशित की गई।

जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से यातायात पुलिस की तरफ से ₹24000 का चालान करते हुए युवक को सबक सिखाया और अगले ही दिन यानि सोमवार को सुबह से ही खासतौर से बुलेट मोटरसाइकिल की सघनता से जांच करते हुए अन्य वाहनो बुलेट मोटरसाइकिल समेत वाहनों के भी 214 कुल चालान काटे गए हैं।