ध्वनि प्रदूषण कर रही बुलेट का ₹24000 के चालान के बाद 214 अन्य बुलेट और वाहनों के चालान काटे गए
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की तरफ से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भी यातायात पुलिस की तरफ से एक ऑपरेशन साइलेंस अभियान चलाया गया। जिसके तहत मोडिफाई साइलेंसर ,प्रेशर हॉर्न लगे 214 वाहनों के चालान काटे गए हैं। गाजियाबाद यातायात पुलिस की तरफ से ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।वर्ष 2022 मे कुल 4387 वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा इस साल भी जनवरी से अभी तक 475 वाहनों के चालन किए जा चुके हैं।