दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार को बीयर पीते हुए रील बनाना पड़ा महंगा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 31000 का कटा चालान
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बुलेट पर सवार युवक बीयर पीते हुए वीडियो रील बनाता हुआ एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर ₹31000 का चालान काटकर सबक सिखाया है।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है इतना ही नहीं इस पर संचालन करने पर ₹20 हजार का चालान का प्रावधान है और इस एक्सप्रेस-वे पर संचालन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर बियर पीता हुआ अपनी रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार करते हुए ₹31000 का चालान भी किया है।