तेजस न्यूज संवादाता
ज़ूम के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जनप्रतिनिधि तथा निगम अधिकारी,
गाजियाबाद को 104 करोड़ योजनाओं की मिली सौगात।
नगर आयुक्त की उपस्थिति में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी के शिलान्यास कार्यक्रम में शहर के कई जनप्रतिनिधि गणों तथा निगम अधिकारियों ने हिस्सा लिया।जिसमें नगर विकास माननीय मंत्री जी द्वारा नगर निकायों की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए करीब 1900 करोड़ की कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। जिसमें लगभग 104 करोड़ की योजना गाजियाबाद वासियों के लिए भी है।जिनका शिलान्यास किया गयाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि ज़ूम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।जिसमें गाजियाबाद के लिए भी लगभग 104 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ जिसमें ट्रिपल पी मॉडल पर 300 टीपीडी के सीएनजी गैस प्लांट के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 100 करोड़ है। नूर नगर स्थित कंपोजिट स्कूल परियोजना का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 58 लाख है।मधुबन बापूधाम स्थित कंपोजिट परियोजना जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 68 लाख है,तथा राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत गाजियाबाद की स्मार्ट क्लास परियोजना का भी शिलान्यास किया गया।जिसकी लागत 1 करोड़ 21 लाख है। इस प्रकार जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से गाजियाबाद के लिए लगभग 104 करोड की योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गईl
निवर्तमान माननीय महापौर आशा शर्मा जी द्वारा उपस्थित जनों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं। साथ ही हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी गई मौके पर प्रदीप चौहान, विरेंद्र त्यागी, अर्चना सिंह, विनोद कसाना, कश्मीरा यादव तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे साथ ही गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, विभागीय अध्यक्ष, जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहेl