तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर कमिश्नरेट के थाना मसूरी इलाके में हुई भैंसा बुग्गी दौड़, प्रशासन बेखबर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के नूरपुर गांव में तमाम नियम कानून को ताक पर रखते हुए हुई भैंसा बुग्गी दौड़।

तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर कमिश्नरेट के थाना मसूरी इलाके में हुई भैंसा बुग्गी दौड़, प्रशासन बेखबर
चंद्रांशु त्यागी
अक्सर आपने इंसानों को ही रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए देखा होगा लेकिन।लेकिन जानवरों की रेस बहुत कम देखी होगी। ऐसा ही एक नजारा रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के नूरपुर गांव में दिखाई दिया।जहां पर भैंसा बुग्गी की दौड़ लगाई गई।

इस प्रतियोगिता में कई गांव के लोग ऐसा बुग्गी लेकर पहुंचे और दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए। जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग भैंसा बुग्गी दौड़ देखने के लिए पहुंचे।आश्चर्य की बात यह है कि जिस वक्त यह दौड़ लगाई जा रही थी।

तो बड़ी संख्या में बाइक सवार भी तमाम नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक बाइक पर तीन लोग बगैर हेलमेट के नजर आए और सभी बाइक सवार अपनी अपनी बाइक को भैंसा बुग्गी के साथ चलाते हुए दिखाई दिए।

भैंसा बुग्गी दौड़ के लिए सुबह से ही गांव की सड़क पूरी तरह खाली रखी गई यानी उस सड़क से निकलने वाले लोगों को रोक दिया गया। बड़ी बात यह है कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद भी जिले में इस तरह के हालात बने हैं।

यानी दो गांव के बीच की सड़क आज सुबह से हाइजेक की हुई है।एक गाँव से दूसरे गाँव तक सड़क पर भैंसा बुग्गी रेस हो रही है। कई गांवों से लोग इस रेस में शामिल होने पहुँचे है। सड़क चौड़ी नही है इसलिए एक एक करके भैंसा बुग्गी दौड़ाई जा रही है।

सड़क पर अराजकता का माहौल बना रहा। लेकिन उसके बाद भी किसी की तरफ से रोकने की कोशिश तक नही की गई।बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इस रेस की परमिशन ली गयी थीं ? यदि नही तो रेस आयोजित कराने वालों पर कार्यवाई कब होगी।