तेजस न्यूज:- धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर हुआ राख

तेजस न्यूज:- धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर हुआ राख
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद क मोदीनगर इलाके में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित धागा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने शुरू हुई तो मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम करीब आधा दर्जन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि  करीब 17:23 पर फायर स्टेशन मोदीनगर सूचना प्राप्त हुई कि एस के कोटेक्स सिकेडा इंडस्ट्रियल एरिया ,मोदीनगर में  धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है।

तत्काल 02 फायर टेंडर्स मोदीनगर ,मुरादनगर से 02 फायर टेंडर्स कोतवाली फायर स्टेशन ,02 फायर टेंडर्स वैशाली फायर स्टेशन से घटना स्थल पर रवाना हुए और आग पर चारो तरफ से काबू पाते हुए बुझाना शुरू किया गया। लगभग 2.5 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया।इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही है । रूई के गठरों पर अभी भी लगातार कूलिंग की जा रही है ।