तेजेश चौहान तेजस-----
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके की प्रताप विहार चौकी क्षेत्र सेक्टर 11 के रामलीला मैदान में भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान एक इलेक्ट्रीशियन को जोरदार करंट लगा और वह बेहोश हो गया।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलेक्ट्रीशियन को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने आयोजकों और बिजली के काम के ठेकेदार समेत कुल 6 लोगों की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से गली नं 2 सुदामापुरी चौकी गोविंदपुरी थाना मोदीनगर का रहने वाला 22 वर्षीय आकाश पुत्र स्व मीक्षि बिजली के ठेकेदार कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र चंद्रमोहन शर्मा निवासी 10 हसनपुर गेट नंबर 2 थाना मोदीनगर गाजियाबाद के पास मजदूरी करता था। वह 26 मई की रात ठेकेदार के साथ प्रताप विहार सेक्टर 11 रामलीला मैदान में भजन संध्या के कार्यक्रम में बिजली का कार्य करने पहुंचा था। देर शाम करीब 8:00 बजे वह ठेकेदार के साथ मिलकर बिजली का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे जोरदार करंट लगा। आनन-फानन में मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि आकाश को अस्पताल ले जाने में ठेकेदार और आयोजकों की लापरवाही के चलते काफी देर हो गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर आकाश के फूफा श्री गौतम की तरफ से थाना विजयनगर में बिजली के ठेकेदार और आयोजकों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आयोजकों और बिजली के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक आकाश के फूफा श्रीगौतम की तरफ से इस तरह की एक तहरीर दी गई। जिसमें आकाश की मौत का जिम्मेदार आयोजक सोनू गर्ग ,दीपक चड्ढा ,पवन कश्यप, प्रवीण सेठी मिंटू ,नरेंद्र सिंह बिट्टू के अलावा ठेकेदार कृष्ण कुमार शर्मा को ठहराया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।