तेजस न्यूज : पुलिस की सतर्कता के चलते चैन स्नैचिंग की घटनाओं में आई कमी:- डीसीपी ट्रांस हिण्डन

तेजस न्यूज : पुलिस की सतर्कता के चलते चैन स्नैचिंग की घटनाओं में आई कमी:- डीसीपी ट्रांस हिण्डन
तेजेश चौहान, तेजस
पुलिस की सतर्कता के चलते पिछले 3 महीने में ट्रांस हिंडन इलाके में स्नेचिंग की घटनाओं में आई कमी।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 3 माह से चैन स्नैचिंग की घटनाओं में बेहद कमी आई है। यह कहना है ट्रांस हिंडन के डीसीपी दिनेश चंद्र यादव का। हालांकि इस तरह की चर्चा अब क्षेत्रीय महिलाओं में भी हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने भी यही बताया कि फिलहाल पिछले 3 माह से चैन स्नैचिंग की वारदात सुनने को नहीं मिल रही है। खासतौर से वसुंधरा इंदिरापुरम और वैशाली क्षेत्र में आए दिन चैन स्नैचिंग की वारदात सुनने को मिल जाती थी। 

वसुंधरा में रहने वाली महिला सुरेना भारद्वाज ने बताया कि पहले इस इलाके में महिलाओं के साथ आए दिन किसी ना किसी जगह चैन स्नैचिंग की घटना हो जाती थी। जिसके कारण उनके घर वालों ने भी घर से बाहर निकलने पर गले की चेन और कानों के कुंडल आदि सावधानी से रखने की सलाह दी, तो वह जब भी घर से बाहर जाती थीं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखती थीं। लेकिन अब पिछले 3 माह से इस तरह की कोई भी घटना सुनने को नहीं मिली है। पुलिसकर्मी जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं।

इनके अलावा वसुंधरा सेक्टर 5 में रहने वाली शालिनी ने बताया कि पहले इस इलाके में कहीं ना कहीं चैन स्नैचग की घटना के बारे में सुनती थीं। तो वह खुद घर से निकलते वक्त डरती थीं लेकिन अब पिछले 3 माह से इस तरह की कोई भी घटना सुनने को नहीं मिली है। इन महिलाओं का कहना है। कि जिस तरह से अब पुलिस की वर्किंग है। यदि इसी तरह से वर्किंग बरकरार रहे तो निश्चित तौर पर महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है।

उधर डीसीपी दिनेश चंद्र यादव ने भी बताया कि जिन इलाकों में सबसे ज्यादा चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। उन इलाकों को चिन्हित करते हुए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खासतौर से संदिग्ध लोगों पर पुलिसकर्मियों की नजर बनी हुई है और पिछले 3 माह के अंदर चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगी है।