तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार शातिर लुटेरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 35 ग्राम की 5 सोने की टिक्की, हाल में ही लूटे गए ₹18000 के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो इनका यह गैंग पिछले कई सालों से दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और मौका पाते ही लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करता था। फिलहाल इन्होंने अभी तक करीब 50 से भी ज्यादा लूट की घटना करना कबूल किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से एसएसपी मुनिराज ज़ी के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में साहिबाबाद पुलिस के द्वारा भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। डीएलएफ के पास पुलिस को चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिनसे गहन पूछताछ की गई तो उनके पास से 35 ग्राम की सोने की पांच टिक्की और ₹18000 की नकदी के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए गए।

इनसे गहन पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इनका यह गैंग दिल्ली एनसीआर में पिछले कई सालों से सक्रिय है और मौका पाते ही यह महिलाओं के अलावा अन्य लोगों के साथ सोने की चैन मोबाइल और नगदी की लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और सोने की चैन लूटने के बाद यह मलिक ज्वेलर्स की दुकान के मालिक जरूर उद्दीन को बेच दिया करते थे और उस पैसे से अपने शौक पूरा किया करते थे। उन्होंने बताया कि इनका यह गैंग बेहद शातिर किस्म का लूटेरा गैंग है। इस गैंग के सदस्यों ने अभी तक 50 से भी ज्यादा लूट की घटनाओं को करना कबूल किया है। फिलहाल इनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।