यतेंद्र भारद्वाज, हापुड़
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के बहादुरगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने दो अवैध हथियारों के तस्करों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप भी बरामद की गई है। इन दोनों शातिर हथियार तस्करों से पुलिस ने एक राइफल एक बंदूक 18 तमंचे व एक अधबना बना तमंचा सहित 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह दोनों शातिर अपराधी बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पसवाड़ा के रहने वाले हैं और हथियारों की डिमांड होने पर यह लोग मेरठ के किठौर क्षेत्र से अवैध हथियार खरीद कर लाते थे और अपराधी किस्म के लोगों को बेचा करते थे।
उन्होंने बताया कि ये लोग एक तमंचा 4 से 5 हजार व राइफल और बंदूक को 8 से 10 हजार में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनके ओर भी आपराधिक इतिहास की तलाश कर रही है साथ ही अब तक इनके द्वारा किन किन लोगों को अवैध हथियार बेचे गए है इसकी जानकारी भी की जा रही है।