तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां पर ऑनलाइन गेम ऐप के जरिए हुई दोस्ती के बाद एक युवक अपने धर्म को भूलकर दूसरे धर्म के धार्मिक स्थलों में जाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके मोबाइल और लैपटॉप को खंगाला गया तो उसमें देश विरोधी और दूसरे धर्म की किताबें भी पाई गईं। आखिर जब इसकी जानकारी बच्चे के घरवालों को मिली, तो थाना कविनगर में बच्चे के पिता के द्वारा तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले की तहरीर उस बच्चे के पिता के द्वारा थाना कवि नगर में दी गई। जिसमें पूरे विस्तार से बताया गया। कि उनका बच्चा कुछ समय से अजीबोगरीब हरकत कर रहा है। यानी उसका व्यवहार एकदम बदलाव हुआ है। घर से कई घंटे के लिए वह बाहर निकल जाता है ,या फिर वह जिम जाने का बहाना कर घर से बाहर निकल जाता है। लेकिन जब उसका पीछा किया गया तो जानकारी मिली कि वह दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर भी जाता है। इतना ही नहीं उसके मोबाइल में खेले जाने वाले गेम ऐप को खंगाला गया तो उसमें दूसरे धर्म से जुड़ी किताबें भी पाई गईं और यह सब तभी से होने लगा जब से उनके बेटे ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया । बहराल जिस तरह का व्यवहार और अभी तक उसके बारे में संदिग्ध गतिविधि पाए जाने के बाद गहन जांच की गई तो उन्हें लगता है। कि जिसके साथ उनका बेटा मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता है। वह देश विरोधी गतिविधियों में उनके बेटे को धकेलना चाहता है। बच्चे के पिता का कहना है कि अपने बेटे से ही उन्होंने इस बारे में कुछ गहनता से जांच करने का प्रयास किया तो वह कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। अब वह अपने बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए थाने में तहरीर देने के लिए मजबूर हुए हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि उनके पुत्र को ऑनलाइन गतिविधियो के द्वारा धर्मान्तरण किये जाने का प्रयास किया गया है।जिसके कारण वह संदिग्ध गतिविधियो मे भाग ले रहा है । सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है ।