तेजेश चौहान, तेजस
आईपीएस.निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोर्ट और कचहरी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कोर्ट और कचहरी परिसर में मौजूद लोगों की तलाशी ली गई।
करीब 4 दिन पहले लखनऊ कोर्ट परिसर में पेशी पर लाए गए कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश की सभी न्यायालय परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर संजय कुमार व सब इंस्पेक्टर सत ब्रह्म सिंह द्वारा साजिब लगभग उम्र 22 वर्ष थाना धौलाना जिला हापुड़ को 92 ग्राम प्रतिबंधित नशे की गोली के साथ गिरफ्तार किया।
इसकी सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसी के तहत आईपीएस निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सिविल कोर्ट की बिल्डिंग, सीबीआई कोर्ट की बिल्डिंग, पुरानी सीबीआई कोर्ट परिसर स्थित 9 कोर्ट की बिल्डिंग में बारीकी से निरीक्षण किया गया। कोर्ट परिसर में मिले लोगों की तलाशी.भी ली गई। इसके बाद कचहरी परिसर में भी पुलिस टीम ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीजे हीरालाल, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना कविनगर एसएचओ, पुलिसकर्मी, बार असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली और सचिव स्नेह त्यागी आदि भी मौजूद रहे।