गाजियाबाद की डसना जेल में बंदी हुआ बेहोश,उपचार के दौरान हुई मौत

गाजियाबाद की डसना जेल में रविवार की सुबह के वक्त एक बंदी पानी पी रहा था।अचानक ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद जेल के स्टाफ ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया।

गाजियाबाद की डसना जेल में बंदी हुआ बेहोश,उपचार के दौरान हुई मौत
तेजेश चौहान,तेजस
गाजियाबाद।
गाजियाबाद की डसना जेल में रविवार को  अचानक ही करीब 33 वर्षीय एक बंदी पानी पीते हुए बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आनंन - फानन में वहा मौजूद स्टॉफ ने बंदी को लेकर संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचे और बंदी को भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गईं।
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि लोनी के प्रेमनगर का रहने वाला राजेश दुष्कर्म के आरोप में 28 जून 2022 से जेल में बंद था। बंदी को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। अचानक ही सुबह वह पानी पी रहा था तो बेहोश हो गया।जिसकी सूचना जेल वार्डर को मिली जिसका शुरू में प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन हालत ठीक ना होने के कारण जेल वार्डर कल्याण सिंह और साहब सिंह ने बंदी को संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया की बंदी के घर वालों को भी इसके बारे मै  सूचित कर दिया गया है।