योगी सरकार में अगले साल गाजियाबाद के प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार को मिलेगा बड़ा तोहफा

योगी सरकार में अगले साल गाजियाबाद के प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार को मिलेगा बड़ा तोहफा

तेजेश चौहान ,तेजस

गाजियाबाद

आने वाले साल में गाजियाबाद को एक ऐसा रिवर फ्रंट का तोहफा मिलने वाला है। जो बेहद आकर्षण का केंद्र होगा वहां लोग अपनी ऐतिहासिक चीजों को लेजर शो और एलईडी के माध्यम से देख सकेंगे। यह आधुनिक रिवर फ्रंट आवास विकास परिषद की तरफ से हिंडोन के किनारे इस तरह का बनने वाला है। जो प्रदेश का ऐसा पहला रिवर फ्रंट होगा। जहां पर लेजर शो और एलईडी गार्डन विकसित किया जाएगा।जिसके माध्यम से लोगों को भारत की ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में जानकारी हो सकेगी। इतना ही नहीं इस रिवर फ्रंट को लेकर आवास विकास के अधिकारियों का कहना है। कि यह लेजर शो मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उम्मीद है सिंचाई विभाग की जमीन मिलने के बाद अगले साल इस पर पूरी तरह से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे तैयार किए जाने की योजना इसलिए तैयार की गई है क्योंकि जब मुख्यमंत्री आवास विकास सिद्धार्थ विहार पहुंचे थे। उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिण्डन नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण के संबंध में विशेष निर्देश दिए थे। जिसे लेकर आवास विकास के अधिकारियों ने एक खास तरह का खाका तैयार किया है।जिसके तहत प्रताप विहार से नेशनल हाईवे 9 तक 10 एकड़ जमीन हरनंदी के किनारे एक अलग तरह का रिवरफ्रंट बनाए जाने की योजना बनाई है।आवास विकास के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना को तैयार करने में करीब ₹20 करोड़ रुपये के खर्च आने का अनुमान है।

आवास विकास के अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद के आवास विकास कि सिद्धार्थ विहार के किनारे प्रताप विहार से नेशनल हाईवे 9 तक करीब 10 एकड़ जमीन हिंडन नदी के किनारे चिन्हित की गई है। जहां पर एक ऐसा रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा।जहां पर दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य शहरों में रहने वाले लोग भी लेजर शो और एलईडी के माध्यम से भारत की ऐतिहासिक घटनाओं को देख सकेंगे।आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि इस लेजर शो के माध्यम से ना केवल देश की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बल्कि 1857 की क्रांति देश की आजादी और कारगिल युद्ध विजय जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण भी किया जाएगा। रात के समय रंग बिरंगी एलईडी लाइटों से सजा हुआ गार्डन लोगों को बेहद आकर्षित करेगा।अधिकारियों का कहना है कि इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। पीपीपी मॉडल पर रिवर फ्रंट को विकसित किया जाएगा।इसे तैयार करने में करीब 8 महीने का समय लगेगा और इसकी लागत करीब ₹20 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है। इतना ही नहीं अधिकारियों का यह भी कहना है। कि यह रिवर फ्रंट केवड़िया की तर्ज पर एलईडी गार्डन विकसित करते हुए इस तरह तैयार किया जाएगा ,जो लोगों का आकर्षण का केंद्र होगा।अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही बड़ा योगदान रहेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस वक्त सिद्धार्थ विहार में तैयार हो रहे फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।उसी समय मुख्यमंत्री ने इस तरह के निर्देश दिए थे। इसलिए उनके निर्देशानुसार इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और क्या यह कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि अगले साल इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।