जिला स्तरीय बैंकर समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में केनरा बैंक द्वारा ऋण सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित 300 करोड़ रुपए का ऋण भी किया गया वितरित

जिला स्तरीय बैंकर समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में केनरा बैंक द्वारा ऋण सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित 300 करोड़ रुपए का ऋण भी किया गया वितरित
गाजियाबाद----

गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग, राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के. सिंह ने गाजियाबाद के लोहियानगर के ए. ब्लॉक में स्थित हिंदी भवन में जिला स्तरीय बैंकर समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में केनरा बैंक द्वारा ऋण सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद एवं वी के सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से गाजियाबाद में चल रहे छोटे उद्योगों को 300 करोड़ रुपये का ऋण भी वितरित किया गया। यह कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर मोदी सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।

वीके सिंह ने कहा कि मोदी सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर भारत को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में  राकेश कुमार सिंह जी जिलाधिकारी गाजियाबाद, विक्रमादित्य सिंह मलिक, आई.ए.एस. मुख्य विकास अधिकारी-गाजियाबाद, 

एम. परमशिवम जी मुख्य महाप्रबंधक एवं अंचल कार्यालय प्रमुख केनरा बैंक, दिल्ली अंचल कार्यालय,  विरेन्द्र कुमार जी संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र गाजियाबाद, अक्षय कुमार अग्रणी बैंक अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक, चंचल गौतम सहायक महा प्रबंधक डी. डी. नाबार्ड गाजियाबाद, संजीव कृष्ण सिंह क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख केनरा बैंक गाजियाबाद,

विवेक कुमार क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गाजियाबाद, विकाश विनीत क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख युनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजियाबाद, राजीव बंसल क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक गाजियाबाद, प्राची अग्रवाल जी क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख इंडियन बैंक गाजियाबाद हिमांशु शेखर तिवारी अग्रणी जिला प्रबंधक गाजियाबाद सुमन लता निदेशक रुड़सेट गाजियाबाद और अन्य क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।