जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न l

जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न l

तेजस न्यूज संवाददाता 

*कार्यालय  दुर्गावती देवी सभागार मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता मे जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न हुईl*

        जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों / वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ "जिला सैनिक बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी, गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्यान एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन आईएन) राम प्रवेश सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी तथा पूर्व सैनिकों/ उनको आश्रितों को सभा में आने पर उनका स्वागत किया गया और कार्यालय द्वारा किये गये, गत बैठक के पश्चात मुख्य कार्यों के बारे अवगत कराया गया। उसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक को प्रारम्भ कराया गया। सबसे पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 10 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले  सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव-जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने हेतु अवगत कराया गया कि एक अन्य पक्ष इस कार्यालय में उत्पन्न कर रहा है। इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद ने जीभ हेतु ए०सी०पी० मोदीनगर एवं उपजिलाधिकारी, गाजियाबाद को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पूर्व सैनिक सारजेन्ट सुखबीर सिंह, श्री धीरज सिंह पुत्र शहीद लांस नायक तेज सिंह, व ऋषिपाल सिंह के प्रकरण के निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा मौके पर ही सम्बन्धित विभाग को शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिक डा० राजकुमार के प्रकरण में मौके पर ए०सी०पी० नगर को व्यक्तिगत संज्ञान में प्राथमिकता पर करने हेतु आदेशित किया गया है। पूर्व सैनिक सुखबीर सिंह, जगबीर सिंह जिनका प्रकरण पुलिस विभाग से है उनको मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित श्री पाटिल निमेश दशरथ ए०सी०पी० (नगर) को मौके पर शीघ्र निस्तारण हेतु बता दिया गया है। प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद, नगर निगम गाजियाबाद व मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद, जिला लीड बैंक सेवायोजन अधिकारी, जिला राज पचायत अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत व विद्युत विभाग, नगर पालिका, लोनी जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के पवन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक  जगदीश प्रसाद, कनिष्ट सहायक, विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक व  कविता देवी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे ।
          बैठक के अन्त में कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह, (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक में आये सभी पूर्व सैनिकों/आश्रितों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया गया कि बैठक में अधिक से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें, जिससे उनकी समस्या का निदान किया जा सके l