नॉनवेज के शौकीन लोगों को निराश करने वाली खबर:-सावन के महीने में नहीं खुलेंगी मीट मछली की दुकान

नॉनवेज के शौकीन लोगों को निराश करने वाली  खबर:-सावन के महीने में नहीं खुलेंगी मीट मछली की दुकान
सावन माह का पहला दिन निगम प्रशासन हुआ एक्टिव, मीट मछली की दुकानों को कराया गया बंद
गाजियाबाद

सावन माह का पहला दिन आज से शुरू हो चुका है। जिसे लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार और गंगोत्री के लिए रवाना हो रहे हैं।तो वहीं अब जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के हिसाब से पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।इसी कड़ी में निगम प्रशासन भी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए धरातल पर उतर चुका है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के वॉलिंटियर्स को जिले में तैनात कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।वहीं दूसरी तरफ अनाउंसमेंट करते हुए मांस मीट मछली की दुकानों को पूर्ण रूप से सावन के महीने में बंद करने का भी अनाउंसमेंट गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है। इतना ही नहीं चेतावनी के बाद भी यदि कावंड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकान खुली हुई दिखाई दी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।

जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की मीटिंग में निगम प्रशासन को जो भी आदेश दिए गए थे।उसका पूरीतरह से पालन किया जा रहा है।साथ ही जो मीट मछली की दुकानें रोड पर है या जिन इलकों से कांवड़ यात्रियों का आवागमन है। वहां पर पुरी तरह से मीट मछली की दुकानें बंद करा दी गई हैं।साथ ही जहां आवागमन नहीं है वहां पर दुकान पारदर्शी तरीके से खोली जाएंगी। लेकिन किसी भी हाल में किसी भी इलाके में खुले में मीट मछली बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।