नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन ने भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन ने भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन रंजीता धामा के पति मनोज धामा के खिलाफ जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा संजीव शर्मा नाम के युवक ने दर्ज कराया है। मनोज धामा पर संगीन आरोप के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद रंजीता धामा ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात की।

इस दौरान नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीता धामा मीडिया से भी रूबरू हुए उन्होंने कहा कि उनके और उनके पति के खिलाफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं। किसी भी तरह से वह चाहते हैं कि यह परिवार राजनीति से दूर हो जाए। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने तमाम आरोप लगाते हुए सरकारी फाइल गायब करने का आरोप लगाया और उनके पति मनोज धामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब दोबारा से नंदकिशोर गुर्जर ने षड्यंत्र के तहत संजीव शर्मा नाम के युवक की तरफ से जान से मारने की धमकी दिए जाने और डराने धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक षड्यंत्र के तहत राजनीति कर रहे हैं। कई बार इनके अलावा भी उनकी तरफ से विवादित बयान दिए गए हैं।उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने नंदकिशोर गुर्जर को बेलगाम छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहना चाहती हैं। कि लोनी विधानसभा क्षेत्र के नंदकिशोर गुर्जर को जिस तरह से बेलगाम छोड़ा हुआ है। ऐसे विधायक पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी विधायक पर लगाम नहीं लगाई गई तो भारतीय जनता पार्टी को आने वाले समय में भारी नुकसान हो सकता है।
पूर्व चेयरमैन ने कहा कि उनके पति मनोज धामा और खुद उनके द्वारा लोनी इलाके में तमाम विकास कार्य कर आए हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता जमकर सराहना करती है और इलाके के लोगों ने पसंद करते हैं। यह बात भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर को नागवार गुजरती है। इसलिए लगातार रहे इनके परिवार से द्वेष रख रहे हैं और किसी न किसी रूप में षड्यंत्र के तहत पूरे परिवार को फंसाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि आज पूरे मामले की गहनता से जांच कराए जाने की मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में जिलाधकारी और एसएसपी ने गहन जांच के बाद ही कार्रवाई किया जाने का भरोसा दिया है।