भागवत कथा बागपत
महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के सानिध्य में रविवार को मुबारिकपुर गांव में सिद्ध बाबा महोत्सव प्रारम्भ हुआ। नए परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंडबाजों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया।
भागवत कथा के प्रारम्भ में निकली भव्य कलश यात्रा
- मुबारिकपुर में शुरू हुआ सिद्धबाबा महोत्सव
खेकड़ा
मुबारिकपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में रविवार से भागवत कथा के प्रारम्भ में कलश यात्रा निकली। संगीतमय धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य भी किया। कथा व्यास राधा देवी ने भागवत श्रवण का गुणगान किया।
महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के सानिध्य में रविवार को मुबारिकपुर गांव में सिद्ध बाबा महोत्सव प्रारम्भ हुआ। नए परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंडबाजों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। भजनों की धुनों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया। सिद्धबाबा मंदिर परिसर पहुंचकर कलशों की स्थापना हुई। साध्वी राधा देवी ने कहा कि भागवत श्रवण करने से इंसान के दुख दूर होते है। परिवार में खुशहाली आती है। भागवत में अनेक गांवों से श्रद्धालु कथा सुनने पहंुचे।
*दीपक*