मुकेश की याद में सजी गीत संगीत की महफिल

पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि-
मुकेश की याद में सजी गीत संगीत की महफिल
- पूर्व संध्या पर कलाकारों ने गाए तराने
खेकडा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर बीती शाम कस्बे में गीत संगीत की महफिल में गायक कलाकारों ने उनके गीत गाए। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धेय मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
भारतीय सिनेमा जगत के पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि 26 अगस्त को मनाई जाती है। पूर्व संध्या पर खेकड़ा के लक्ष्मी गार्डन में सुर संगम कला समिति द्वारा गीत संगीत की शाम आयोजित की गई। शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने मां सरस्वती और श्रद्धेय मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होने मुकेश को महान कलाकार बताते हुए उनके सदाबहार गीतो को याद किया। दिल्ली, नोएडा के अलावा क्षेत्र के कलाकारों ने श्रद्धेय मुकेश के गाए नगमों से समां बांधा। नोएडा से पधारे प्रख्यात गायक योगेश मलिक ने दीवानों से यह मत पूछो, दीवानों पे क्या गुजरी है- दर्द भरे गीत से वाह वाही लूटी। जूनियर मुकेश के नाम से प्रख्यात कलाकार राकेश धामा ने कही दूर जब दिन ढल जाए, शाम की दुल्हन बदन चुराए गीत के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। गायक तरूण गुप्ता ने कोई जब तुम्हारा हृदय तोड दे जैसा दिल में उतरने वाला गीत गाया। दिल्ली की गायिका साक्षी कुमारी ने एक प्यार का नगमा है की शानदार प्रस्तुति दी। नोएडा की गायिका समर खान ने मैं ना भूलूंगा, मै ना भूलूंगी गीत से महफिल ही लूट ली। हिमांशु वशिष्ट ने तारों में सजके, अपने सूरज से गीत के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी। गायक उमेश शर्मा को जो तुम को हो पसंद वही बात करेंगे गीत पर भरपूर प्रशंसा मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या राज गोस्वामी ने की। संचालन सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कमल शर्मा किशोर ने किया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा, संगीतज्ञ सौरव बनर्जी, रुपेश पटेल, राजेश यादव, डा. जगपाल सिंह, डा. सुरेश चंद कौशिक, धर्मसिंह एसडीओ, किशोर त्रिपाठी, उमेश शर्मा, आनंद यादव, नरेश शर्मा, संदीप प्रजापति, मनोज धामा, अजय शर्मा, राजेन्द्र सभासद, मीनाक्षी शर्मा, डा. सोनल, कल्पना वशिष्ठ, बबीता धामा, दिव्या बनर्जी, लोकेंद्र धामा आदि अतिथि व श्रोता मौजूद रहे। मुख्य आयोजक केबिल टीवी संचालक राजेश यादव ने अतिथियों का आभार जताया।