बागिश धामा बने बजरंग दल के जिला मंत्री
बागिश धामा बने बजरंग दल के जिला मंत्री
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के रहने वाले बागिश धामा को राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला मंत्री बनाया गया है। उनकी नियुक्ति प्रांतीय मंत्री ने की है। उन्होंने उन्हें नियुक्ति पत्र सोंपने के साथ बजरंग दल का केसरिया पहनाकर प्रांतीय मंत्री ने संगठन की मजबुती के कार्यकर्ता की सदस्यता बढाने का आहवान किया। कस्बे के बजरंग दल कार्यकर्ताओं में उनकी नियुक्ति से हर्ष की लहर बनी हुई है।