बडागांव नाले में गिरी अनियंत्रित कार
बडागांव नाले में गिरी अनियंत्रित कार
खेकड़ा।
बड़ागांव में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार सवार को कोई चोट नही आई। ग्रामीणों ने कार को ट्रेक्टर लाकर कार को नाले से बाहर निकाला। कार चालक पाठशाला चौकी पर तैनात किसी पुलिसकर्मी की बताई जा रही है। वह बडागांव नाले के रास्ते चौकी की ओर जा रहा था। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पास के एक नाले में सरकती चली गई।