खेकड़ा में जूते चप्पल के गोदाम लगी भीषण आग
खेकड़ा कस्बे में एक मकान की उपरी मंजिल में जूतों के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगी। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
खेकड़ा में जूते चप्पल के गोदाम लगी भीषण आग
- फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक मकान की उपरी मंजिल में जूतों के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगी। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
कस्बे में मौहल्ला रामपुर में अनिल धामा के मकान का उपरी तल जूता व्यापारी सावेज ने गोदाम के लिए किराए पर ले रखा है। मंगलवार देर शाम अचानक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटे के बाद उठे धुएं से आसमान भर गया। शोर मचने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायरकर्मियों की टीम ने कडी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से लाखों रूपये के जूते चप्पल और अन्य सामान जलकर राख हो गए। दमकल गाडी संकरी गली में नही घुस पाई। इसके कारण रेलवे रोड पर लम्बा जाम लगा रहा।
आग लगने के संभावित कारण-
- शॉर्ट सर्किट।
- गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थ।
- बिजली के उपकरणों की खराबी।
- लापरवाही या मानवीय गलती।
ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय-
- गोदाम में अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से रखने चाहिए।
- बिजली के वायरिंग और उपकरणों की नियमित जांच होनी चाहिए।
- ज्वलनशील वस्तुओं को सुरक्षित तरीके से संग्रहित किया जाए।
- कर्मचारियों को आग से बचाव और प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षित किया जाए।