बिना अनुमति धर्म स्थल बनाने वाले सात आरोपियों का चालान
बिना अनुमति धर्म स्थल बनाने वाले सात आरोपियों का चालान
खेकड़ा
कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में बिना अनुमति धर्म स्थल का निर्माण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।
कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में कुछ लोग एक खाली प्लाट में बिना अनुमति धर्मस्थल बनाने में जुटे थे। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की। इस पर बीती रात पुलिस एक्शन में आई और सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बिना अनुमति धर्मस्थल बनाने को लेकर कडा रवैया अपनाते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। सभी सात आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि बिना अनुमति के कोई भी धर्मस्थल का निर्माण नही किया जा सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो कडी कार्रवाई होगी।