बसी गांव तालाब का लोकार्पण कर किया पौधारोपण
एक पेड मां के नाम-
बसी गांव तालाब का लोकार्पण कर किया पौधारोपण
- एसडीएम, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण रहे शामिल
खेकड़ा
एक पेड मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को बसी तालाब का लोकार्पण कर उसके किनारे पौधे रोपे गए। एसडीएम, जनप्रतिनिणि व ग्रामीणों ने पौधारोपण कर उनके पालन पोषण का संकल्प लिया।
लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। तापमान में वृद्धि हो रही है। पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को बसी तालाब का लोकार्पण कर फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर एसडीएम ज्योति शर्मा, विधायक प्रतिनिधि धर्म सिंह, रालोद नेता ब्रहमपाल सभासद समेत अनेक ग्रामीणों ने पौधे रोपे। एसडीएम ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है। परंतु पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करना बडी बात है। लोग अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते हैं। इसलिए एक पेड़ मां के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है। पेड़ की देखभाल भी मां की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। आहवान किया कि सभी परिवार अपनी मां के नाम पर घर में एक पौधा लगाएं और उसकी देखरेख मां की तरह करे। इस दौरान पीयूष नैन, विनोद, स्कूल प्रबंधक राजपाल सिंह, सोमपाल, राजकुमार, दीपक आदि ग्रामीण मौजूद रहे।