त्रिलोकधाम में आयोजित हुआ सन्मति वर्षा योग कलश स्थापना समारोह
त्रिलोकधाम में आयोजित हुआ सन्मति वर्षा योग कलश स्थापना समारोह
- बडागांव में बही भक्ति की बयार
खेकड़ा
बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम ने रविवार को सन्मति वर्षायोग कलश स्थापना समारोह का आयोजन हुआ। इसमें दो ऐलाचार्य और चार आर्यिका माता के कलश स्थापित हुए। कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल हो धर्मलाभ लिया।
बडागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का बडा समागम हुआ। ऐलाचार्य त्रिलोकभूषण, ऐलाचार्य प्रभावना भूषण, आर्यिका चन्द्रमति माता, मुक्ति भूषण माता, दृष्टिभूषण माता और अनुभूति भूषण माता के मंगल वर्षायोग मंगल कलश की स्थापना हुई। बुढाना के जोला परिवार से सतेन्द्र, अमित, नेहा, निमित्त, सुमिता, ईशिका, पीहू, अनवी, नाईशा मुख्य कलश स्थापनकर्ता बने। कार्यक्रम में दिल्ली, ग्वालियर, मुजफफरनगर, गाजियाबाद, नोएडा से आए परिवारों ने विशेष कलश की स्थापना की। ब्रहमचारी नवीन भईयां ने अनुष्ठान को पूर्ण कराया। कार्यक्रम में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन श्वादवाद ट्रस्ट के अधिष्ठाता राजेन्द्र प्रसाद जैन, अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल, कार्याध्यक्ष महेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष केसी जैन, प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन ने सहयोग दिया।