गाजियाबाद आबकारी विभाग की छापेमारी लगातार जारी अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके वाहन जब्त कर तस्करों को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे

गाजियाबाद आबकारी विभाग की छापेमारी लगातार जारी अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके वाहन जब्त कर तस्करों को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे
गाजियाबाद

आबकारी विभाग की तरफ से अवैध शराब एवं दिल्ली की शराब की तस्करी/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने  के लिए चलाए जा रहे  प्रवर्तन अभियान के तहत गाजियाबाद की विभिन्न टीमों के द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट ,भोपुरा चेक पोस्ट , लोनी बॉर्डर, नंदग्राम ,खोड़ा में देर रात्रि तक चेकिंग की गयी ।रोड चेकिंग के दौरान टीम ने एक टैक्सी वैगनआर कार नंबर  DL1RT  9465 से परिवहन करते हुए 24 बोतल Royal Stag ( प्रत्येक 750 ml ) विदेशी शराब सभी दिल्ली  में बिक्री हेतु अनुमन्य  के साथ दो अभियुक्त  गोविंद सिंह पुत्र बच्चन सिंह एवं राजेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया। 

इसी क्रम में मारुति सुज़ुकी सेलेरियो कार नंबर DL 2 C AX9409  से परिवहन करते 16 बोतल Black Dog (/प्रत्येक 750 ml ) सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ दो अभियुक्त अमित पुत्र कामेश्वर एवं मुकेश पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री और शराब की तस्करी नहीं करने दी जाएगी।