सड़क पर चलते लोगों के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाली दो गाड़ी ,एक मोटरसाइकिल और लूटे गए समान के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं ।पुलिस के मुताबिक यह गैंग इस इलाके में काफी सक्रिय हुआ। जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार इस लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए दो साथ लुटेरों के साथ एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में कारों की नंबर प्लेट बदलकर एवं वाहनों को बदल बदल कर मोबाइल चेन और अंगूठी की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है इनके अलावा वह सुनो भी गिरफ्तार किया है जिसको यह लूटा हुआ सामान बेचा करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन कर एक मोटरसाइकिल कर फर्जी नंबर प्लेट ल से संबंधित घटनाओं के 13000 रुपए नगद दो पीली धातु की चेन के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।