सड़क पर चलते लोगों के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाली दो गाड़ी ,एक मोटरसाइकिल और लूटे गए समान के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं ।पुलिस के मुताबिक यह गैंग इस इलाके में काफी सक्रिय हुआ। जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार इस लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए दो साथ लुटेरों के साथ एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है।

सड़क पर चलते लोगों के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
तेजेश चौहान, तेजस
सड़क पर चलते लोगों के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लूट का सामान खरीदने वाला सुनार भी किया गिरफ्तार।

गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में कारों की नंबर प्लेट बदलकर एवं वाहनों को बदल बदल कर मोबाइल चेन और अंगूठी की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है इनके अलावा वह सुनो भी गिरफ्तार किया है जिसको यह लूटा हुआ सामान बेचा करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन कर एक मोटरसाइकिल कर फर्जी नंबर प्लेट ल से संबंधित घटनाओं के 13000 रुपए नगद दो पीली धातु की चेन के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ट्रांस हिण्डन ने बताया कि फिलहाल कुछ समय से इंदिरापुरम क्षेत्र में लुटेरों का एक गैंग सक्रिय था। इसके सदस्य हथियार के बल पर सोने की चेन अंगूठी और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। जिसकी धर पकड़ के लिए थाना इंदिरापुरम पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर एनसीआर में मोबाइल चेन, अंगूठी आदि की लूट करने वाले सोनू यादव व ओमवीर भाटी को शिप्रा मॉल सर्विस रोड सेक्टर 62 अंडरपास से गिरफ्तार किया है। इनसे गहन पूछताछ की गई तो सोनू यादव व ओमवीर भाटी ने बताया कि वह गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में गाड़ी वह नंबर प्लेट को बदल बदल कर रास्ते मे चलते लोगों से सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल आदि की लूट की घटना को अंजाम देते थे और लूटे हुए जेवरात अपने एक साथी नितिन चौहान को बेच दिया करते थे। इसके अलावा जो मोबाइल लूटते थे। वह चलते-फिरते लोगों को ही सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। उन्होंने बताया कि हाल में ही ये थाना इंदिरापुरम और थाना कौशांबी क्षेत्र में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ में पता चला कि इनका अन्य अपराधी के इतिहास भी है और लूट की घटना में इससे पहले भी यह लोग जेल जा चुके हैं। फिलहाल तीनों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।